JCB से ट्रेन टक्कर में घायल ड्राइवर का चल रहा है इलाज, ट्रेन का इंजन भी हुआ था क्षतिग्रस्त
मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा
जेसीबी व मुंबई लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट एक्सप्रेस में टक्कर
थोड़ी देर ट्रैक पर यातायात बहाल
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कर रहे लोगों की लापरवाही से बिना फाटक क्रॉसिंग पार कर रहे जेसीबी से ट्रेन टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन का ड्राइवर दुर्घटना में घायल हो गया है जिसे वाराणसी में रेफर कर दिया गया है ।
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों की माने तो रेलवे ट्रैक के किनारे ठेकेदार कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रहा था तभी जेसीबी टकराई । टक्कर इतनी भयंकर थी कि जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेन चालक भी घायल हो गया। तेज आवाज के साथ ट्रेन में लगे ब्रेक से यात्रियों को अनहोनी की आशंका हुई। जिससे वहाँ चीख पुकार मच गयी। घटना के बाद लगभग घंटे तक ट्रेन वही रुकी रही ।
इस घटना के बारे में मंडल के डीआरएम ने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं ठेकेदारी पर काम कर रहे जेसीबी चालक रणधीर कुमार सिंह पिता रणजीत सिंह ने कहा कि ट्रैक से जेसीबी को उस पार कर रहा था। तभी वाराणसी की ओर से ट्रेन आई और उसमें टक्कर हो गई। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के कारण जेसीबी लगभग 200 मीटर दूर जाकर किनारे हुई। ट्रेन चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया और फिर दूसरी जेसीबी मंगाकर ट्रैक खाली कराया गया और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*