जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में अतिक्रमण पर चलेगी जेसीबी, 5 घंटे का दे दिया है अल्टीमेटम

वैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,रेडी, आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे।
 

 सीओ और ईओ ने कर दिया है ऐलान

सीओ के साथ EO ने दी चेतावनी

अतिक्रमण को हटाने में जुटी पुलिस

सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश

अतिक्रमण को हटाने में जुटी पुलिस

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के जीटी रोड पर यातायात व्यवस्था की दुरुस्त करने के प्रशासन ने कमर कस ली । शुक्रवार की दोपहर सीओ अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने जीटी रोड का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जीटी रोड पर नाली तक हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए रणनीति बनाई। अधिकारियों ने बताया कि रात में जेसीबी मदद से से अतिक्रमण को हटाया जायेगा ।

आपको बता दें की गुरुवार को एडीजी वाराणसी जोन ने जीटी रोड का निरीक्षण कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शहर को जाम मुक्त बनाने का आदेश दिया था। जिसमे अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,रेडी, आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत नगर क्षेत्र के बाजार और  रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए कहा था।

इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने  फोर्स के साथ नगर स्थित जीटी रोड पर नई सटी में अतिक्रमण को हटाने में जुट गए। जबकि कुछ दुकानों के बाहर गलत तरीके से रखे सामान और अवैध पार्किंग को भी हटाया साथ ही चेतावनी दी 5 घंटे के अंदर सामान हटा लीजिए नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने कहा की एडीजी वाराणसी जोन के निर्देश पर अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कहा की यातायात व्यवस्था के लिए बस स्टैंड के पास यू टर्न बनाया जायेगा। वही रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को पार्सल गेट से होते हुए स्टेशन की ओर भेजने की योजना है। अतिक्रमणों को 5 घंटे की चेतावनी दी गई है की नाला पर रखे सामान को हटा ले अन्यथा जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान को सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के साथ फोर्स तैनाती थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*