जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर से 20 हजार लेकर फरार हुए थे काजल और कार्तिक, DDU जंक्शन पर उतारकर भेजे गए घर

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम कार्तिक कुमार है, जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष तथा लड़की का नाम काजल कुमारी है और इसकी उम्र 13 साल है। यह दोनों बच्चे इस्लामपुर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे थे।
 

 बिहार के इस्लामपुर के रहने वाले थे दोनों बच्चे

घर से पैसा लेकर घूमने के लिए हो गए थे फरार

TTE ने टिकट चेकिंग के दौरान दोनों बच्चों को स्टेशन पर उतारा

चंदौली जिले में DDU जंक्शन पर नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस से नाबालिक बालक और एक बालिका उतारी गयी, जिनकी आयु क्रमशः 8 वर्ष और 13 वर्ष के आसपास बताई जा रहे थी। सूचना के आधार पर ट्रेन की टिकट परीक्षक ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को जानकारी देते हुए बच्चों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर उतार लिया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम कार्तिक कुमार है, जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष तथा लड़की का नाम काजल कुमारी है और इसकी उम्र 13 साल है। यह दोनों बच्चे इस्लामपुर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे थे। इन दोनों बच्चों के प्रारंभिक काउंसलिंग चाइल्ड हेल्प डेस्क के द्वारा की गई तथा बच्चों के परिवार के लोगों को जानकारी दी गई। बच्चों ने बताया कि उनके पास नगद ₹20000 भी हैं जो घर से लेकर फरार हुए थे।

Kajal and kartik hand

 फिलहाल  बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों की मां रिंकी देवी को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में बच्चों को देने के साथ-साथ उनके पास से बरामद ₹20000 को भी उन्हें सौंप दिया गया।

 इस बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस तरह से भटके बच्चों को घर तक पहुंचाने की दिशा में चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*