जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे जंक्शन पर कालका मेल का बदलना पड़ा एसी कोच, टूटी स्प्रिंग वाले कोच को लेकर चल रही थी ट्रेन

इस बोगी में कुल 64 यात्री सवार थे,सभी को दूसरी बोगी में बैठाया गया तब जाकर कालका मेल को आगे के लिए रवाना किया गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
 

टूटी स्प्रिंग के सहारे सरपट दौड़ रही थी कालका मेल

एसी कोच में बड़ी दुर्घटना होने से बची

जानिए कैसे दी गयी यात्रियों को राहत

चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई। रेल कर्मियों के जागरूकता के कारण इस बड़ी दुर्घटना पर समय रहते काबू पाया गया। कोच की ऐसी स्थिति की जानकारी के बाद यात्री हलकान हो गए।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से हावड़ा जाने वाली 12311 कालका मेल के एसी कोच B1 का स्प्रिंग टूटा हुआ था। इस पर ट्रेन तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आ रही थी, लेकिन कैरिज एंड वैगन कर्मियों की सतर्कता के कारण टूटी हुई स्प्रिंग दिखाई दी और उसे डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बोगी को बदलकर दूसरी बोगी लगाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ा रेट हादसा रेल के कर्मचारियों के कारण टल गया। 12311 दिल्ली हावड़ा कालका मेल आ रही थी कि इस दौरान एसी का B1 कोच की स्प्रिंग टूटी हुई थी उसी पर ट्रेन सरपट दौड़ रही थी, लेकिन डीडीयू नगर जंक्शन पहुंचने के पहले ही यार्ड में कैरिज एंड वैगन कर्मियों द्वारा इस टूटी हुई स्प्रिंग की कमी को देख लिया गया और तत्काल उस बोगी को डीडीयू जंक्शन पर बदलते हुए दूसरी बोगी लगाकर यात्रियों को शिफ्ट किया गया।

बताया जा रहा है कि इस बोगी में कुल 64 यात्री सवार थे,सभी को दूसरी बोगी में बैठाया गया तब जाकर कालका मेल को आगे के लिए रवाना किया गया। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कालका मेल ट्रेन की स्प्रिंग टूट गई थी। रूटीन चेकिंग के दौरान इसका पता चल गया और कोच को अलग किया गया है। दूसरे कोच को लगाकर उसमें यात्रियों को शिफ्ट करके आगे रवाना किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*