अखबार परिवार से जुड़ी पार्षद बनीं जयपुर में मेयर, भागवत नारायण चौरसिया ने बांटी मिठाई
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ ने जतायी खुशी
महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने साथियों के साथ मनाया जश्न
निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी थीं कुसुम यादव
चंदौली जिले में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया को अखबार सेंटर पर पत्र विक्रेताओं ने गगन भेदी नारा व माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर अखबार वितरक नेता अजय यादव की धर्मपत्नी कुसुम यादव राजस्थान जयपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पर भारी बहुमत से विजयी होने और ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर हर्ष व खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया।
भागवत नारायण चौरसिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुसुम यादव पार्षद चुनाव के वक्त भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनी थीं। चुनाव जीतने के बाद भाजपा को समर्थन दे दिया था। पार्टी ने भरोसा कर मेयर का प्रत्याशी घोषित किया कांग्रेस के 8 पार्षद ने बिना शर्त समर्थन दिया। 100 में से 74 वोट कुसुम यादव को मिले।
संघ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कहा कि देश में एकमात्र अखबार वितरक परिवार की मेयर के पद पर निर्वाचित हुई है। यह बड़ा ही गौरव की बात है। आप लोग भी राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेने आगे बढ़ने का एकमात्र सहारा राजनीति ही है।
इस अवसर पर भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, अमित कुमार शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, नीरज पांडे, अमर शर्मा, बच्चन राम, संजय सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, मदन यादव, राजेश सिंह, मनोज निगम, त्रिपुरारी यादव, बृजेश निगम, कुलवंत विश्वकर्मा थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*