जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाह रे रेलवे के काम की क्वालिटी, 8 महीने भी नहीं चला लगेज स्कैनर, कई दिनों से है खराब

यात्री सुरक्षा के लिए लगाया गया बैगेज व व्हीकल स्कैनर खराब होने के कारण लोग बेरोकटोक रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा की पड़ताल की थी पर स्थिति नहीं सुधरी।
 

स्टेशन में सुरक्षा की व्यवस्था भगवान भरोसे

20 लाख का लगा लगेज स्कैनर खराब

स्टेशन की सुरक्षा के लिए अलग तरह की दे रहे दलील

चंदौली जिले के मुगलसराय इसाके के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 20 लाख रुपये की लागत से लगाया गया लगेज स्कैनर आठ माह भी नहीं चला और खराब हो गया। रेलवे स्टेशन पर लगा व्हीकल स्कैनर पहले से ही खराब है। ऐसे में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कैसे होगी, समझ के परे है।

आपको बता दें कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रतिदिन 110 ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं 25 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों पर सवार होते हैं और उतरते हैं। इस जंक्शन को पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर लापरवाही की जा रही है।

बताते चलें कि यात्री सुरक्षा के लिए लगाया गया बैगेज व व्हीकल स्कैनर खराब होने के कारण लोग बेरोकटोक रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा की पड़ताल की थी पर स्थिति नहीं सुधरी। इसी वर्ष सुरक्षा के मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन के यात्री हाल में लगेज स्कैनर लगाया गया था। बीस लाख रुपये की लागत से लगे स्कैनर के पास ही सुरक्षा के जवान मौजूद रहते थे। यात्रियों के बैग की जांच करते। इस मशीन के लगे आठ महीने भी नहीं हुए कि मशीन में खराबी आ गई।

इसके पहले अगस्त 2020 में आठ लाख रुपये की लागत से व्हीकल स्कैनर लगाया गया था। इसकी खासियत यह थी कि कोई भी वाहन स्टेशन एरिया में प्रवेश करता तो वाहन के नीचे कोई बम अथवा शस्त्र आदि स्कैन हो जाता। यही नहीं चालक का चेहरा भी स्कैन हो जाता। इसका रिकार्ड बन जाता। ऐसे में यदि कोई अपराधी स्टेशन पर आता तो इसका पता लग जाता। इसकी जांच के लिए स्टेशन गेट पर ही आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई। यह भी एक वर्ष में खराब हो गया और आज तक खराब है।

इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि बजट के अभाव में मशीन की मरम्मत नहीं हुई है। जल्द ही मरम्मत कराकर लगेज स्कैनर को चालू किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*