हैदराबाद-बेंगलुरू की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, इन तारीखों पर रद्द हैं 25 ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में काम
हसनपर्ती रोड एवं उप्पल स्टेशनों के बीच बन रही तीसरी लाइन
लाइन चालू किये जाने को लेकर रद्द हो रही हैं दो दर्जन से अधिक ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेलवे रेलवे लाइनों को दुरूस्त करने में लगा हुआ है। सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन चालू होने से यात्री ट्रेनों को समय से चलाने में आसानी होगी। इसके लिए जनवरी माह में 25 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इसमें 23 ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली है।
इसी क्रम में अप पटना एसएमभीवी एक्सप्रेस चार और 11 जनवरी को जबकि डाउन में सात और 14 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह बेंगलुरू दानापुर स्पेशल अप में एक और आठ को जबकि डाउन में तीन और दस को, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल अप में तीस दिसंबर, छह और 13 जनवरी को, डाउन में एक, आठ और 15 जनवरी को, सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल अप में तीन और दस जनवरी का जबकि डाउन में पांच और 12 जनवरी को रद्द रहेगी। हैदराबाद रक्सौल स्पेशल तीस दिसंबर, छह और 13 जनवरी को जबकि डाउन में 02, 09 और 16 जनवरी को निरस्त रहेगी।
दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अप में चार और 11 जनवरी को जबकि डाउन में सात और 14 जनवरी को, दानापुर-एसएमभीवी एक्सप्रेस अप में पांच और 12 जनवरी को डाउन में सात ओर 14 जनवरी को नहीं चलेगी। दूसरी दानापुर एसएमभीवी एक्सप्रेस अप में तीन और दस जनवरी को जबकि डाउन में पांच और 12 जनवरी को, तीसरी एसएमभीवी दानापुर एक्सप्रेस डाउन में पांच और 12 जनवरी को जबकि अप में चार ओर 11 जनवरी को नहीं चलेगी, चौथी एसएमभीवी-दानापुर एक्सप्रेस अप में 31 दिसंबर, एक, सात और आठ जनवरी जबकि डाउन में दो, तीन, नौ और दस जनवरी को रद्द रहेगी।
पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक, तीन, आठ और दस जनवरी को, हैदराबाद-पटना स्पेशल तीन और दस जनवरी को जबकि सिकंदराबाद-पटना स्पेशल पांच और 12 जनवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह बरौनी एरणाकुलम एक्सप्रेस अप में एक और आठ जनवरी को जबकि डाउन में पांच और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*