जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक रमेश जायसवाल हो रहे एक्टिव, कई कार्यों का किया इंस्पेक्शन

विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से पड़ाव से गोधना मोड तक चल रहे सिक्स लेन और फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
 

सीएचसी व ट्रामा सेंटर का सीएमओ के साथ निरीक्षण

विकास कार्यों की समीक्षा

सड़कों के कार्य की स्टेटस रिपोर्ट मांगी

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल आजकल अपनी विधानसभा की समस्याओं को लेकर अलर्ट हो रहे हैं। इसीलिए शुक्रवार को विकास संबंधी बैठक में पहुंचकर कई कार्यों की जानकारी ली। साथ ही डीएम, सीएमओ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

आपको बता दें कि विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता से पड़ाव से गोधना मोड तक चल रहे सिक्स लेन और फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही गोधना मोड़ से बबुरी-लेवा मोड तक बन रही फोरलेन पर भी चर्चा की।

MLA Ramesh Jaiswal inspected

बताते चलें कि बैठक के बाद विधायक ने बबुरी में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का सीएमओ के साथ निरीक्षण किया। वहीं, सिंचाई विभाग के अफसरों संग चितौड़ी रेग्यूलेटर का निरीक्षण किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*