मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 6 लाख की लागत से बनेगा छोटा पुल, विधायक ने किया शिलान्यास
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया शिलान्यास
परमानंदपुर बाजार के लोगों को मिलेगी राहत
20 से 25 गांवों के लोगों को होगा लाभ
चंदौली जिले में मुगलसराय विधानसभा के परमानंदपुर बजहां में 2 करोड़ 6 लाख की लागत से पुल का लोकार्पण मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया। इस शिलान्यास से 20 से 25 गांवों के लोगों के आवागमन में राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद आज पहली बार गड़ई नदी पर 20 से 25 गांवों की जनता को आने-जाने वालों के लिए 2 करोड़ 6 लाख की लागत से बने लघु सेतु का लोकार्पण किया जाएगा, जिसके इलाके के लोग साक्षी बने हैं। क्षेत्र की देव तुल्य जनता के सामने विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने यह उद्घोष किया था कि मेरी सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास होगा, उसी कार्यकाल में इसका लोकार्पण भी होना है। इसीलिए तेजी से काम होगा।
विधायक ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने लघु सेतु का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री के उस सपने को साकार किया है। मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। लोगों की मदद से राहत की अनुभूति हो रही है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानगण शेषमणि सिंह, सूरज सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, महेंद्र कुमार माही, महेंद्र श्रीवास्तव, रामदिहल, उमाशंकर मौर्य, रामाश्रय मौर्य सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। सभा का कुशल संचालन भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*