डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन मुगलसराय का चुनाव, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा
सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव
नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन
जीत के बाद बांटी मिठाई
चंदौली जिले में डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन मुगलसराय इकाई के नई कार्यकारिणी की घोषणा मंगलवार को हुई। इसमें सभी पदों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस दौरान कार्तिक सिंह डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने, जबकि सत्यदेव तिवारी महामंत्री बने। अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की पीडीडीयू नगर तहसील इकाई के गठन के लिए नामांकन हुआ। इसमें सभी पदों के लिए एक एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।
इसमें कार्तिक सिंह अध्यक्ष, निजामुद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सूर्यकांत तिवारी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्यदेव तिवारी महामंत्री, ऋषिकेश सिंह संयुक्त सचिव, अरुण सिंह कोषाध्यक्ष, विकास कुमार सूचना एवं पुस्तकालय मंत्री बने हैं।
कार्यकारिणी के लिए रमाकांत सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अमित सिंह, संतोष राय, महेश यादव व अजय सिंह चयनित हुए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*