महाशिवरात्रि व रमजान के पहले पीस कमेटी की मीटिंग, नशे से दूर रहने की दी गयी सलाह
शरारती तत्व हमेशा बिगाड़ते हैं भाई चारा
मादक पदार्थ का न करें सेवन
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने की पीस कमेटी की मीटिंग
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में सोमवार को आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को लेकर निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान सहित नगर व्यापार मंडल एवं संभ्रांत लोगों पहुंचे थे, सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए कहा और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी लोगों से जानकारी की। हालांकि क्षेत्र के पहुंचे संभ्रांत लोगों ने कहा कि कोई विवाद नहीं है सभी लोग भाईचारे के साथ महाशिवरात्रि पर मानते हैं।
इस दौरान बैठक में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि शिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिव मंदिर के पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी, कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाए। कहा कि शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगड़ने की फिराक में रहते हैं कोई भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। नगर एवं क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना एवं दुर्घटना होने पर तुरंत डायल 112 पुलिस थाना पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की सेवन न करें, वही हिदायत दी की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर रकीब जाफरी, मोहम्मद कामिल,हमीदुल्लाह अंसारी,परमानंद पटेल,अरूज हैदर, रामचरण,राजेश, वीरेंद्र, सदन सोनकर,संग्राम सिंह,शशि प्रकाश सिंह,आकाश कुमार,विकी, वकील अहमद, मोइनुद्दीन व अन्य लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*