मुगलसराय पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, चोरी की मोटर साइकिल बरामद
चोरी के बाइक से साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दुलहीपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ा
सतपोखरी के रहने वाले इजहारूल हक की गाड़ी बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ वाहन तोर को अरेस्ट किया है। मनोहर नगर कालोनी सतपोखरी के रहने वाले इजहारूल हक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद हुयी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 393/23 धारा 379, 411 भादवि थाना मुगलसराय जिला चन्दौली में वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राजेन्द्र भारती निवासी साहुपुरी रोड दुलहीपुर को पकड़ लिया है।
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय वाहन चोर को 4 दिसंबर को समय 08.30 बजे दुलहीपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इसकी गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ-साथ उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन और सिपाही हीरालाल साह मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*