मुगलसराय पुलिस ने रितेश सोनी को भेजा जेल, इस मामले में थी तलाश
मुगलसराय पुलिस टीम चला रही अभियान
बार बार दबिश के बावजूद नहीं हो रहा था अरेस्ट
आज हरिशंकरपुर मोड़ से हुआ अरेस्ट
चंदौली जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा हरिशंकरपुर मोड़ से एक वांछित को गिरफ्तार किया गया है। यह काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या -30/2024 धारा 376/354(ग)/120बी भादवि के वांछित अभियुक्त रितेश सोनी को पकड़ा गया।
22 वर्षीय रितेश सोनी पुत्र अजय कुमार सोनी, चंदौली जिले के नईबस्ती सर्कस रोड थाना मुगलसराय का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रितेश सोनी पुत्र अजय कुमार सोनी निवासी नईबस्ती सर्कस रोड थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज 26 जनवरी 2024 को समय करीब 12.30 बजे हरिशंकरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ कांस्टेबल रोहित यादव और अभिषेक कुमार शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*