सोनू किन्नर ने ली नगर पालिका परिषद की मीटिंग, बैरंग वापस लौटे सांसद व विधायक के प्रतिनिधि
नगर पालिका की कब्जे वाली जमीनों के बारे में चर्चा
भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए नगर पालिका करेगी काम
छाया रहा पुराने व नए ठेकेदारों के पंजीकरण का मामला
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर पालिका परिषद की साधारण बैठक में सभासदों ने नगर के विकास से लेकर मूलभूत सुविधाओं के बढ़ाने और पालिका की भूमि को कब्जे से मुक्त कराने का मुद्दा उठाया। साथ ही पालिका परिषद का राजस्व बढ़ाने और कूड़े का निस्तारण कर उससे निकलने वाले ठोस सामग्री को बेचने का निर्णय लिया गया। वहीं पिछली बैठक के 21 बिंदुओं में से 11 बिंदुओं पर चर्चा के बाद उसे पूरा कराने की सहमति बनी।
दोपहर करीब 12 बजे अध्यक्ष सोनू किन्नर की अध्यक्षता में पालिका की बैठक शुरू हुई। कोरम पूरा के बाद सदन की कार्यवाही अध्यक्ष के आदेश पर शुरू हुई। तभी सदस्यों ने महिला सभासद और जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों को बैठने का मुद्दा उठा दिया। घंटेभर माथापच्ची के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।
इस दौरान सदस्य राजेश जायसवाल और वंश नारायण चौहान ने मवई खुर्द वार्ड नगर पालिका के साढ़े 12 बीघे जमीन व तालाब पर कब्जा होने का मुद्दा उठाया। इस पर अधिशासी अधिकारी विकासधर ने कहा कि कार्यालय से अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही इसी सप्ताह सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर उसे मुक्त कराने की योजना तैयार की जाएगी। वहीं सदस्य शैलें ने पालिका की दुकानों को तीन श्रेणियों बांटकर किराया निर्धारित करने का मुद्दा उठाया।
वहीं सदस्य पारसनाथ ने पुराने ठेकेदारों को पंजीकरण रिन्युवल शुल्क न बढ़ाने का विरोध किया। जबकि नए ठेकेदारों के पंजीकरण कराने पर 10 हजार का शुल्क लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से सदन में पास हुआ इसके बाद पिछली कार्यवृत्ति की 21 बिंदुओं में से 11 बिंदुओ पर चर्चा हुई। साथ ही सदस्यों ने एक स्व से नगर में नाली, खड़ंजा आदि के कार्यों में तेजी लाने की मांग की। वहीं सुनील विश्वकर्मा ने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर 25 सफाई कर्मियों के तैनात करने पर सवाल उठाया।
इस पर ईओ और सफाई निरीक्षक ने कहा कि उन्हें गीला और सूखा कूड़ा के साथ ठोस पदार्थ निकालने और मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद वहां सफाईकर्मियों की संख्या कम कर दी जाएगी। सफाई निरीक्षक ने कहा कि वहां अलग से छह टिनशेड और लगाकर जल्द ही बड़ी मशीन से निस्तारण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा जलमूल्य व जलकर का भी मुद्दा सदस्यों ने बैठक में उठाया।
नगर पालिका की साधारण बैठक में केंद्रीय मंत्री व सांसद के प्रतिनिधि बावला मुखर्जी और नगर विधायक के प्रतिनिधि भीम मोदी सदन में पहुंचे थे। लेकिन नियमों में प्रतिनिधियों बैठने का प्रावधान नहीं होने से स्वयं अपनी इच्छा से सदन से बाहर हो गए। हालांकि, ईओ और सदस्यों ने बैठने का आग्रह किया लेकिन वे लोग निकल गए।
इस मौके पर चेयरमैन सोनू किन्नर, ईओ विकासधर, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, सदस्य शैलेंद्र कुमार, पारसनाथ यादव, राजेश जायसवाल, निधि तिवारी, भारती यादव आदि मौजूद रहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*