जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेवा सामाजिक संस्था ने गरीबों असहायों को बांटे नए-नए कपड़े

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के स्थानीय जी टी रोड स्थित सुभाष पार्क के प्रांगण मे सेवा सामाजिक संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों असहायों को नए वस्त्र बांटे गये।
 

सेवा सामाजिक संस्था कर रहे गरीबों असहायों की मदद 
सेवा सामाजिक संस्था ने  गरीबों असहायों को बांटे नए-नए कपड़े


 


चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के स्थानीय जी टी रोड स्थित सुभाष पार्क के प्रांगण मे सेवा सामाजिक संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों असहायों को नए वस्त्र बांटे गये। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ सदर अनिल राय व कोतवाली प्रभारी मुगलसराय राजीव रंजन उपाध्याय ने वस्त्रों का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ सदर ने कहा कि असहायों की सेवा एक पुनीत कार्य है।


सेवा सामाजिक संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के असहायों को संबल प्रदान कर रहा है। ये हम सभी का कर्तव्य भी है कि गरीबो असहायों की मदद कर उन्हे समाजिक जीवन के मुख्य धारा से जोड़ें । विशिष्ठ अतिथि के रूप मे सुशील मित्तल और चेयरमैन नगर पालिका परिषद संतोष खरवार ने संस्था द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्था अपने कर्तव्यों की निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रही है। ऐसी संस्थाओं के सहयोग के लिए हमे हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है।

New clothes distributed


संस्था अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि संस्था द्वारा आज जिस पुनित कार्य का बीड़ा उठाया गया है वह आगे भी चलता रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों मे आगे बढ़कर संस्था समाज सेवा का कार्य कर रही है जिसे आने वाले दिनों मे और गति दी जाएगी। 


इस मौके पर देशदीप मित्तल, डॉ मनोज कुमार, शिवकुमार, मोहित, रतन, डा. ओपी, विक्रम, आलोक, विनोद, शिवकुमार, संजय, सुशील मित्तल, रामसजीवन सिंह, राजीव गुप्ता, संजय पंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र पाल सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*