राशन कार्ड के आधार पर कराए पंजीकरण, नई फेमिली आईडी पर नगर पालिका दे रही जोर
नई फेमिली आईडी नगर पालिका की ओर से पहल
डूडा की ओर से कराया जा रहा उपलब्ध
फेमिली कार्ड के होते हैं कई फायदे
चंदौली जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए फेमिली आइडी बनाई जा रही है। राशन कार्ड के आधार पर पंजीकरण कराकर नई फेमिली आईडी नगर पालिका और डूडा की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हे पंजीकरण कराकर आइडी दी जा रही है। इसके प्रति लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि परिवारों के लिए एक परिवार एक पहचान के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक फैमिली आईडी उपलब्ध करायी जा रही है। इससे लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर एवं पारदर्शीय संचालन, योजनाओं की प्रक्रिया में सरलीकरण, योजनाओं का समयबद्ध एवं परिवार को योजना का लाभ दिलाने में आसानी होगी। परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डाटा बेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराये जा सकेगें।
इस सम्बंध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. मुनीश कुमार ने बताया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्धित परिवारों के राशन कार्ड की संख्या ही परिवारों की फैमिली आईडी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से लाभ मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*