जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पडाव बहादुरपुर रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे युवक की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी।
 

शादी से लौट रहे थे बाइक सवार

ट्रैक्टर के धक्के से हुए थे घायल

इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में विनोद की मौत

शिवचरण की हालत गंभीर
 

चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पडाव बहादुरपुर रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे युवक की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी। वहीं दूसरे साथी को घायल अवस्था में  भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।  ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस जलीलपुर चौकी ले आई है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर, कुंडा, व्यासपुर, फतेहपुर  इत्यादि गांवों में अवैध खनन का कार्य बहुत तेजी से अपने चरम पर है। यहां पुलिस व संबंधित अधिकारी कुछ दिनों तक अभियान चलाकर मामले को ठंडे बस्ती में डाल देते हैं। वहीं कुछ दिनों बाद फिर से रात के अंधेरे में जमीन की मनमाने तरीक़े से जमीन की खुदाई  शुरू कर दी जाती है और रात भर ट्रैक्टरों से मिट्टी भरकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य बहुत तेजी से करते रहते हैं । 

accident
इन लोगों पर पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों का कोई डर  देखने को नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन कडा रहता तो आए दिन होने वाली दुर्घटना में कमी होती। प्रशासन की लापरवाही से ऐसी घटनाएं आम बात हो गई हैं।  बृहस्पतिवार की सुबह एक ट्रैक्टर मिट्टी भरकर जा रहा था और एक्सीडेंट में बाइक सवार विनोद साहनी की मौत हो गई है। पुलिस को इन अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि लोगों की जिंदगी बचायी जा सके।

 

बताया जा रहा है कि सुजाबाद गांव निवासी लालचंद साहनी का 25 वर्षीय पुत्र विनोद साहनी अपने गांव के मित्र शिवचरण (उम्र 25 वर्ष) के साथ चंदौली स्थित अपने मौसी के लड़की की शादी से में भाग लेने बुधवार को बाइक से गया था और बृहस्पतिवार की सुबह वहां से वह लौट रहा था। जैसे यह बहादुरपुर गांव के  समीप आया तो पीछे से आ रही ट्रैक्टर ने धक्का मारा तो दोनों वहीं लहुलुहान होकर गिर पड़े। उनके चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने मदद की। घटना की तत्काल सूचना उसके परिजनों को फोन पर दी गयी। मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची जलीलपुर  पुलिस ने घायल अवस्था में विनोद साहनी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।


विनोद साहनी अपने चार भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। घर पर जब इसकी  मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया । पुलिस  ट्रैक्टर  को पकड़कर जलीलपुर चौकी ले आई और अगली कार्रवाई में जुट गई ।


विनोद साहनी के एक्सीडेंट में मरने की सूचना जब परिजनों को हुई तो उसकी मां भगवानी देवी और बहनें परिवार में फूट-फूटकर रोने लगीं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*