जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई मांगों को लेकर मुगलसराय में 17 मार्च को निकलेगी पदयात्रा

मुगलसराय नगर पालिका की ओर से घोषित स्वकर को समाप्त करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में 17 मार्च को पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।
 

लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास की बैठक

17 मार्च को पदयात्रा निकालने का निर्णय

विभिन्न मांगों के समर्थन में पैदल चलेंगे लोग

चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास की बैठक सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क में हुई है, जिसमें मुगलसराय नगर पालिका की ओर से घोषित स्वकर को समाप्त करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में 17 मार्च को पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 17 मार्च की सुबह दस बजे शास्त्री जन्मस्थली से पदयात्रा निकलेगी। इसमें और भी मांगों को शामिल किया जाएगा, जिसमें शास्त्री जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने, लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रेलवे स्टेशन का नामकरण करने, दिव्यांगों का प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन देने, स्वकर को निरस्त करने की मांग शामिल है।

इस दौरान बैठक में शिवेंद्र भट्टाचार्य, शंकर चौहान, सुरेंद्र राजदीप, अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र प्रताप आदि रहे और मीटिंग की अध्यक्षता संयोजक कृष्णा गुप्ता ने की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*