कई मांगों को लेकर मुगलसराय में 17 मार्च को निकलेगी पदयात्रा
लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेवा न्यास की बैठक
17 मार्च को पदयात्रा निकालने का निर्णय
विभिन्न मांगों के समर्थन में पैदल चलेंगे लोग
बता दें कि बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 17 मार्च की सुबह दस बजे शास्त्री जन्मस्थली से पदयात्रा निकलेगी। इसमें और भी मांगों को शामिल किया जाएगा, जिसमें शास्त्री जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने, लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रेलवे स्टेशन का नामकरण करने, दिव्यांगों का प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन देने, स्वकर को निरस्त करने की मांग शामिल है।
इस दौरान बैठक में शिवेंद्र भट्टाचार्य, शंकर चौहान, सुरेंद्र राजदीप, अभिमन्यु सिंह, जितेंद्र प्रताप आदि रहे और मीटिंग की अध्यक्षता संयोजक कृष्णा गुप्ता ने की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*