जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीडीए की सक्रियता से भाजपाई परेशान, जितेन्द्र सिंह जीतू ने लगायी जन पंचायत

सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव 'जितू' ने कहा कि पीडीए पंचायत के माध्यम से अखिलेश यादव का यह स्पष्ट संदेश है कि सामाजिक विभाजन करने वाली ताकतों से लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है।
 

पीडीए के माध्यम से बांटी जा रही है बाबा साहेब की तस्वीर

संविधान की रक्षा के  लिए करना होगा प्रयास

सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए हो रही कोशिश

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की पहल पर मुगलसराय विधानसभा में पीडीए जन पंचायत का आयोजन करने का सिलसिला जारी है। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के बरहुली गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया।

pda meeting

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देश के संविधान की रक्षा और सभी वर्गों के अधिकारों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सपा नेता जितेन्द्र सिंह यादव 'जितू' ने कहा कि पीडीए पंचायत के माध्यम से अखिलेश यादव का यह स्पष्ट संदेश है कि सामाजिक विभाजन करने वाली ताकतों से लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी तैयार है। पार्टी संविधान की रक्षा और सभी वर्गों के अधिकारों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

pda meeting

इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार के शासन में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक को सम्मान नहीं मिल रहा हैं। सभी सर्व समाज के लोग इस सरकार में काफी परेशान है। भाजपा महाकुम्भ का प्रचार करके केवल श्रेय लेना चाहती है, जबकि कुम्भ स्नान के दौरान बरती गई लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस सरकार ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।

pda meeting

इस मौके पर जिलाध्यक्ष मजदूर सभा चंद्रभानु यादव, गुलशेर अरशद सिद्दीकी, अमरनाथ जायसवाल, सुदामा यादव, वीरेंद्र यादव, रमेश यादव, यादवेश यादव, संतोष यादव, लखेंद्र बियार, जलालुद्दीन अंसारी, रामेश्वर प्रधान व आयोजक सेक्टर प्रभारी सुभाष बिंद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*