जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क पर कीचड़, चार महीने में 14 लोग हुए चोटिल, तीन के हाथ-पैर टूटे

वहीं, गांव आसपास मार्ग कीचड़ और पानी से लबालब भरा है। कीचड़ से चलकर आते-जाते समय लोग फिसलकर गिरते हैं और घायल हो जाते हैं।
 

कुंडा खुर्द गांव के मुख्य मार्ग पर घुटने भर कीचड़

चलकर आते-जाते समय होते हैं हादसे

रास्तों को बनवाने में किसकी दिलचस्पी नहीं

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के कुंडा खुर्द गांव में चार महीने से सड़क पर घुटने भर कीचड़ जमा है। शिक्षिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम समेत 14 लोग कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। तीन लोगों के हाथ-पैर टूट चुके हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया।

आपको बता दें कि साढे पांच हजार के आबादी वाले कुंडा खुर्द गांव का मुख्य मार्ग मिट्टी ढोने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, गांव आसपास मार्ग कीचड़ और पानी से लबालब भरा है। कीचड़ से चलकर आते-जाते समय लोग फिसलकर गिरते हैं और घायल हो जाते हैं। अब तक कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। गांव के इंद्रा सिंह ने बताया कि यह मार्ग लंबे समय से खराब है, जिस कारण स्कूलों के वाहन नहीं आते।

बताते चलें कि सीएचओ अंजली कुमारी ने बताया कि गंदे पानी और कीचड़ के कारण आते-जाते समय हादसे का डर बना रहता है। बताया कि एक हफ्ता पहले वैक्सीन कैरियर लेकर आते समय एक कर्मचारी गिरकर घायल हो गया था। शिक्षिका सुलेखा केशरवानी गिरकर घायल हो चुकी हैं। हेडमास्टर धीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पहले 132 बच्चे आते थे। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण 90 बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। भैयालाल यादव प्रधान ने बताया कि 1992 में मंडी समिति ने तीन किलोमीटर मार्ग का निर्माण कराया था। गांव में एएनम सेंटर, कचड़ा घर, पंचायत भवन, विद्यालय पर लोग आते-जाते हैं।

ये लोग हुए हादसों का शिकार

गांव की प्रीति (18) अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल से आ रही थी। मोटरसाइकिल फिसलने के कारण वह गिर गई और उसका हाथ टूट गया। भिसौड़ी गांव के परमानंद यादव (42) अपने दोस्त के यहां से तेरहवीं से आते समय बाइक से गिर गए थे और उनका पैर टूट गया था। रामवृक्ष शर्मा (61) का भी हाथ टूट गया था। अनुज यादव (14), अपूर्णा देवी (65), वासुदेव प्रसाद (45) सफाई कर्मी, अंजना चौहान (44) एएनएम, पूनम यादव (37), शिवलाल (52), धीरेंद्र सिंह (51), रजनीश श्रीवास्तव (40) शिक्षक, पुष्पा देवी (45), सुलेखा केशरी (40) शिक्षक, चुलबुल चौरसिया (50) आदि भी घायल हो चुके हैं।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि कुंडा खुर्द गांव की समस्या की जानकारी मिली है। इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा। जिस विभाग की सड़क होगी, उसके जिम्मेदार अधिकारी से बात की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*