जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कुंडा-भूपौली फीडर से जुड़े गांवों में नए टाइम टेबुल से होगी सप्लाई, आपके गांव में कब आएगी बिजली

जिले में प्रत्येक वर्ष दर्जनों स्थानों पर किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेट चढ़ जाती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
 

गेहूं की फसल में अगलगी की घटनाओं को लेकर फैसला

बिजली विभाग ने लिया फैसला

अब दिन में बंद रहेगी बिजली की आपूर्ति

आग से जलकर खाक हो जाती है किसानों की मेहनत की कमाई

चंदौली जिले के कुंडा-भूपौली फीडर से बिजली आपूर्ति का समय परिवर्तित करने का फैसला किया गया है। गर्मी में गेहूं की फसल में अगलगी की घटनाओं को देखते हुए बिजली विभाग ने एक नया प्लान बनाया है। अब नए रोस्टर के हिसाब से दिन में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरु होगी।

आपको बता दें कि जिले में प्रत्येक वर्ष दर्जनों स्थानों पर किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेट चढ़ जाती है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जिले मे कई स्थानों पर बिजली के पोल और तार खेतों के ऊपर से गुजरे हुए है। अप्रैल माह में गेहूं की फसल तैयार हो जाती है। चिलचिलाती धूप में तेज गति से हवा चलती है। जिससे खेतों के ऊपर से गुजरे हुए तार आपस में टकरा जाते हैं तो उनसे निकलने वाली चिंगारी खेत में खड़ी फसल को जलाकर राख कर देती है। इसी कारण बिजली विभाग ने पिछले दिनों से कटाई के सीजन में दिन में बिजली बंद करने का निर्णय लिया है।

 इस संबंध में भूपौली फीडर के अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक आपूर्ति बहाल रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*