जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलयात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान : RPF लोगों को कर रही जागरूक

 रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में मेरी सहेली टीम व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन "समाधान"द्वारा डीडीयू जंक्शन पर यात्री सुरक्षा व कोविड 19 जागरूकता अभियान चलाया गया।

 
रेलयात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान
RPF लोगों को कर रही जागरूक


चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में मेरी सहेली टीम व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन "समाधान"द्वारा डीडीयू जंक्शन पर यात्री सुरक्षा व कोविड 19 जागरूकता अभियान चलाया गया।


इस दौरान समाधान संस्था के कार्यकर्ताओं ने आरपीएफ मेरी सहेली टीम के साथ यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उद्घोषणा करते हुए सचेत किया कि कोविड 19 का खतरा टला नही है। हमेशा मास्क का प्रयोग करे और हाथों को सैनेटाइज करते रहे। वही पम्पलेट के माध्यम से बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी खतरे का अंदेशा होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 पर बेझिझक काल करें।


इस दौरान अभियान में समाधान संस्था के संजय कुमार गुप्ता, आस्था मिश्रा, विभा गुप्ता समेत कई अन्य वालेंटियर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*