जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेल प्रशासन ने रेलवे लाइन के किनारे तालाबों पर की श्रद्धालुओं की मदद, पार कराया रेलवे ट्रैक

रेल मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक डीडीयू राजेश कुमार पांडेय एवम् वरीय वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा के दिशा निर्देशन में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे लाइन के किनारे मानसरोवर तालाब पर छठ महापर्व करने वाले श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं, बच्चों को सुरक्षित रेलवे लाइन पार करने में मदद किया गया।
 

चंदौली जिले में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक डीडीयू राजेश कुमार पांडेय एवम् वरीय वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा के दिशा निर्देशन में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे लाइन के किनारे मानसरोवर तालाब पर छठ महापर्व करने वाले श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं, बच्चों को सुरक्षित रेलवे लाइन पार करने में मदद किया गया।

Railway officers

Railway officers

इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक सुशील कुमार, जावेद अहमद, पंकज कुमार यादव, आर के कच्छवाहा, रंजीत कुमार, श्याम बिहारी, संजीव कुमार  तथा जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह तथा अलीनगर प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके स्थान पर मौजूद रहे तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम सभी स्थलो का घूम घूम कर जायजा लेते रहे। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*