रोहित हत्याकांड में 4 टीम गठित, सर्विलांस के जरिए मामले की छानबीन कर रही पुलिस
मुगलसराय कोतवाली के सेमरा गांव का मामला
चार दिन पहले हुई थी रोहित की हत्या
काल डिटेल को खंगाल रही पुलिस
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के सेमरा स्थित निजी स्कूल में शुक्रवार रात प्रधानाचार्य के 32 वर्षीय पुत्र रोहित पटेल की हत्या के चार दिन बाद सोमवार तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। हालांकि पुलिस टीम में शामिल जवान घटना के दौरान आसपास के सक्रिय मोबाइल का काल डिटेल खंगाल रही है।
आपको बता दें कि डोमरी गांव निवासी कैलाशपति का सेमरा गांव में उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। इसमें परिवार के ही सदस्य अशोक पटेल प्रधानाचार्य है। विद्यालय में प्रधानाचार्य का 32 वर्षीय पुत्र रोहित पटेल कलर्क का काम के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाता था। वह बीते शुक्रवार की सुबह 9 बजे अपने छोटे भाई अनमेजय से हेलमेट लेकर घर से स्कूल के लिए निकला। वही देर रात स्कूल में ही रोहित का शव मिला।
बता दें कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर चार टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*