RPF DDU के प्रयास से घर को वापस पहुंचा अलोक कुमार, घर पहुंच गया परिवार का लाडला
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर बीते मंगलवार की रात को रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ सहायक उप निरीक्षक दीपेश कुमार और आरक्षी भूपेंद्र यादव द्वारा डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म एरिया में रेल सुरक्षा तथा यात्री सुरक्षा के मद्देनजर गस्त व चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक नाबालिग लड़का डरा, सहमा व लावारिस हालत में घूमते हुए पाया गया, जिसने अपना नाम आलोक बताते हुए बताया कि नानी घर से भटक कर आया हुआ है।
वह बांदा जिला के कमसिन थाना अंतर्गत साडा सानी अपने गांव जा रहा था और रास्ता भटककर यहां पहुंच गया। उक्त नाबालिग बच्चे को काउंसलिंग करने के बाद सही सलामत उसके घर पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन व डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ श्री संजय कुमार को सुपुर्द किया। रेलवे सुरक्षा बल थाना के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत का कहना है कि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत इस तरह के खोए-पाए व अपने घर से भटके हुए बच्चों को उनके घर तक वापस पहुंचाने का कार्य रेलवे सुरक्षा बल अनवरत करती रहती है।
इस तरह से एक और छूटा और भटका हुआ बालक रेलवे सुरक्षा बल के प्रयास से अपने परिजनों के पास सकुशल पहुंच गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*