जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन अमानत का दिखा असर, साल के आखिरी दिन भी यात्री को खोजा बैग

आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रभुनाथ राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के बताए अनुसार यात्री के बताएं अनुसार पिट्ठू बैग की खोजबीन प्रारंभ किया गया।
 

आरपीएफ ने खोजा यात्री का गायब बैग

बैग वापस पाकर खुश हुआ रजनीश कुमार

बैग में थे 30 हजार के सामान

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों द्वारा एक यात्री के गायब बैग को सकुशल तरीके से खोज कर वापस सौंपा गया। बैग वापस पाने पर यात्री ने तहे दिल से आरपीएफ के जवानों को धन्यवाद दिया ।

बता दें कि आज दिनांक 31 दिसंबप 2024 को रेलयात्री रजनीश कुमार पुत्र  निर्मल सिंह निवासी अहिवरनपुर पोस्ट डालमियानगर जिला रोहतास बिहार निवासी द्वारा आरपीएफ डीडीयू को सूचना दिया गया कि वह डीडीयू से सासाराम ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, लेकिन उनका एक पिट्ठू बैग डीडीयू स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर कहीं छूट गया है। कृपया उसको खोजने में मदद करें।

सूचना पाकर आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक प्रभुनाथ राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के बताए अनुसार यात्री के बताएं अनुसार पिट्ठू बैग की खोजबीन प्रारंभ किया गया। पुल पर ही पूर्वी किनारे जहां अन्य यात्री बैठे थे, उनके बगल में एक बैग बताया गया। यात्री की जानकारी के अनुसार वैसा ही बैग दिखाई देने पर यात्री को उसको दिखाया गया। मिलान करने पर उसमें का सामान यात्री के बताए अनुसार पाया गया।

 इसके बाद यात्री द्वारा डीडीयू पोस्ट पर उपस्थित होकर अपना स्वयं की पहचान व बैग की पहचान बाबत प्रमाण प्रस्तुत कर अपने बैग को सही सलामत सुपुर्दगी प्राप्त किया गया। बैग प्राप्त होने के उपरांत यात्री द्वारा आरपीएफ के त्वरित कार्रवाई का दिल से आभार प्रकट किया गया और बताया गया कि आरपीएफ की इस कार्रवाई ने आज मेरा दिल जीत लिया है।

 बरामद बैग की अनुमानित कीमत 30,000 रुपए है।आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत वर्ष 2024 में सैकड़ों यात्रियों का सामान सुरक्षित बरामद कर यात्रियों को सकुशल वापस किया गया है।आरपीएफ डीडीयू द्वारा इस अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*