जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RPF को मिले 2 लड़कियां और एक लड़का, जानिए किसलिए घर से फरार हुए थे

 


चंदौली जिले में आज प्रभारी निरीक्षक महोदय डीडीयू के निर्देशन में उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना साथ महिला आरक्षी स्नेहलता कुमारी साथ स्टाफ व साथ चाईल्ड हेल्प लाईन डीडीयू स्टाफ द्वारा बच्चों एवं महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्लेटफार्म एवं रेलवे परिक्षेत्र में गश्त कर रहे थे। 


इस दौरान समय करीब 08/30 बजे PF NO 02 पर एक नाबालिक लड़की दिल्ली छोर पर मिली। लड़की से पूछने पर अपना नाम व पता- (1) दिव्या कुमारी, उम्र- लगभग 16वर्ष, पिता- दिनेश पासवान , निवासी- मसकपुर , थाना- प्रासी, जिला- अखल (बिहार) बताई। 


वहीं इसी दौरान प्लेटफॉर्म no 02 के हावड़ा छोर पर भी एक नाबालिक लड़की मिली (2) प्रीती तिवारी, उम्र- लगभग 16वर्ष, पिता- शयाम नरायन तिवारी , निवासी- करकौली छितापुर , थाना- मुगराबादशापुर, जिला- जौनपुर उतर प्रदेश बताई। 


बाद दौराने गस्त समय लगभग 09/30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 04 पर एक नाबालिक लड़का मिला (3) राजा कुमार, उम्र- लगभग 12 वर्ष, पिता- स्वर्गीय सतोष प्रसाद , निवासी- किशुनपुर टोला , थाना- अम्बा- कुटुम्बा , जिला- औरंगाबाद (बिहार) बताया। 


उक्त नाबालिक लड़की - लड़के को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया और महिला अधिकारी साथ स्टाफ द्वारा  काउंसलिंग किया गया। इस दौरान उक्त लड़की- लड़को ने बताया कि घर पर किसी बात पर नाराज होकर व घर में आपसी भाई बहन से झगड़ा व लड़का मामा के घर से बिना बताये चला आया। 


उक्त नाबलिकों के परिजनों को सूचना दी गई। उक्त नाबालिक दोनो लड़की व लड़का को उनके परिजनो को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द करने हेतु चाईल्ड हेल्प लाईन ड़ी ड़ी यू को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू द्वारा सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*