तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, सीडीओ ने दिए ये निर्देष
पीडीडीयू नगर तहसील पहुंचे नवागत CO
सीडीओ ने सुनी फरियादियों की समस्या
जानिए एसडीएम क्या बोले
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायतें आईं, जिसमें से केवल 3 को मौके पर ही निस्तारित किया गया। इस दौरान सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या सुनी। विभिन्न फरीदियों ने उप जिलाधिकारी आलोक कुमार व सीओ आशुतोष तिवारी को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया।
मौके पर सीडीओ ने उपस्थित प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। साथी उनके शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस पर 48 शिकायतें आई जिसमें कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायतें आई थी जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया, इस मौके पर मुगलसराय नवागत सीओ आशुतोष तिवारी, बीडीओ शरद शुक्ला, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*