जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीडीडीयू नगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, एसडीएम विराग पांडेय ने सुनी फरियादियों की समस्या, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश

विभिन्न फरीदियों ने उप जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना।
 

चंदौली जिले के पडीडीयू नगर तहसील में उप जिलाधिकारी विराग पांडेय के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायत आयी, जिसमें 8 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सभी शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

Sampurna samadhan diwas

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील में एसडीएम विराग पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों समस्या सुनी। विभिन्न फरीदियों ने उप जिलाधिकारी को अपनी-अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। साथ ही उनके शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Sampurna samadhan diwas

इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 शिकायतें आई जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं, तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा।

उन्होंने कहा की संपूर्ण समाधान दिवस पर 45 प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिसमें से 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, नायक तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, बीडीओ शरद शुक्ला, शिवश्रय सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*