DDU GRP ने संजय कुमार सिंह को भेजा जेल, ट्रेन में चुराता था यात्रियों का मोबाइल
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आज सुबह 5:00 बजे चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से तीन चोरी की मोबाइले बरामद हुई है।
जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर हुआ अरेस्ट
तीन चोरी की मोबाइल भी बरामद
ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल करता है चोरी
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आज सुबह 5:00 बजे चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से तीन चोरी की मोबाइले बरामद हुई है।
बताते चले की डीडीयू जंक्शन पर आज सुबह जब जीआरपी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी आशंका बस जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से तीन चोरी की मोबाइल बरामद हुई ।
वही पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका नाम संजय कुमार सिंह है । वह गाजीपुर जिले के थाना रेवतीपुर क्षेत्र के डेढ़गांवा में रहता है और वह अक्सर ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने का कार्य करता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से तीन चोरी की मोबाइल बरामद हुई है। यह यात्रियों का मोबाइल चुराने का काम करता है । इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*