कॉलेज से घर आकर बीए की छात्रा ने खाया जहर, अस्पताल में चल रहा इलाज
बबुरी थाना क्षेत्र के श्रीकंतपुर गांव की घटना
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने खा लिया है जहर
जिला अस्पताल में लड़ रही है जिंदगी की जंग
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के श्रीकंतपुर गांव में एक लड़की ने किसी बात से नाराज होकर से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गयी। गंभीर हालत में उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि श्रीकंतपुर गांव के रहने वाले दिनेश की 20 साल की बेटी ज्योति बाला बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को वह पढ़ने के लिए कालेज गयी हुयी थी। कॉलेज से पढ़कर जैसे ही वह घर आई और अचानक उसने किसी जहरीले पदार्थ को खा लिया।
लड़की की हालत बिगड़ देख पर परिवार के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में उसे एंबुलेंस कर्मियों की मदद ले लादकर इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल उसके स्थिति खतरे से बाहर है और उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*