श्री श्याम ध्वजा की निकली पद यात्रा, श्रद्धालुओं ने कई जगह पिलाया शरबत, अलीनगर थाना क्षेत्र में हुई समाप्त
आपको बता दें कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर की संस्था श्री राणीसती श्याम आराधना मंडल के तत्वावधान में रविवार को श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के श्रद्धालु महिला पुरूष के अलावा नगर के गणमान्य शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ध्वजा कार्यक्रम के दौरान श्री दादी जी की झांकी सजाई गयी जो गाजे बाजे के साथ कैलाशपुरी स्थित श्रीशिव मंदिर प्रांगण मे पूजन आदि कर पदयात्रा के रूप में प्रारंभ हुयी। इस दौरान भक्त भजन गाते हुए नाचते गाते श्रद्धाभाव से हाथ में ध्वजा लेकर चल रहे थे । जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों को लगातार झांकी पर फेंकी जा रही थी। इस बीच जगह जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा शिविर लगा कर पदयात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जल शर्बत आदि पिलाया जा रहा था।
पदयात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हो कर नई बस्ती बेचूपुर होते हुए जीटी रोड से चलकर नई सट्टी. वीआईपी गेट, काली मंदिर , धर्मशाला, राम मंदिर होकर चकिया रोड ,अलीनगर के अमोघपुर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुयी। जहां विधि विधान से पूजन आदि पश्चात प्रसाद वितरण व भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान सुधीर कुमार कंदोई, सुभाष तुलस्यान,पवन तुलस्यान, प्रमोद गोयल,अंकित अग्रवाल, गोपी अग्रवाल, वैभव अग्रवाल , राजू अग्रवाल, रंजन जायसवाल , शम्भू डेरोलिया, शेरू डेरोलिया , महेश महलका, नन्दकिशोर सिंहानिया , मीना अग्रवाल , किरन अग्रवाल, शीला पोद्दार, कमलेश तुलस्यान, संगीता कंदोई सहित सैकड़ों महिला पुरूष सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*