जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोलर पंप व पानी की टंकी देख खुश हुए बच्चे, जल ज्ञान यात्रा के आयोजन से मिला मौका ​​​​​​​

चंदौली जिले में ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर समेटे चंदौली जिले में बुधवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा आयोजित की गई।
 

महेवा पेयजल योजना का भ्रमण किया

पानी टंकी और पम्प हाउस देखा

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पहल

 

चंदौली जिले में ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर समेटे चंदौली जिले में बुधवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की अनूठी पहल जल ज्ञान यात्रा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों के लिए इस यात्रा में शामिल होना एकदम अलग अनुभव रहा। उन्होंने जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीणों को दी जा रही पेयजल सप्लाई देखी। 

solar pump and pani ki tanki student

बताया जा रहा है कि प्लांट पहुंचे बच्चों ने सोलर से चलने वाली पानी टंकी और पम्प हाउस भी देखा।  उनको जब पता चला कि पानी टंकी सोलर ऊर्जा से चलती है तो वो हैरान रह गये। एफटीके महिलाओं ने जल जांच का परीक्षण कर बच्चों को जल उपयोगिता के महत्व बताए।

solar pump and pani ki tanki student

 यात्रा का शुभारंभ बीएसए कार्यालय से सीडीओ सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। स्कूली बच्चों को पेयजल की उपयोगिता बताने के साथ जल जीवन मिशन की महेवा पेयजल योजना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों को पानी की टंकी और पम्प हाउस दिखाया गया। उनको ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही पेयजल सप्लाई की प्रक्रिया दिखाई गई। सोलर से संचालित इस योजना में हो रही बिजली की बचत और इससे होने वाले फायदे भी समझाए गये। पेयजल स्कीम पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*