जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेताओं ने दि पूर्व प्रधानमंत्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, ऐसे याद किए गये मनमोहन सिंह

चंदौली जिले में आज मुगलसराय विधानसभा में सर्कस मोड़ पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
 

अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की कमी अखरेगी

सदैव याद किए जाएंगे मनमोहन सिंह

सपा नेता चन्द्रशेखर यादव ने दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले में आज मुगलसराय विधानसभा में सर्कस मोड़ पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। साथ ही साथ देश के लिए किए गए उनके योगदान के लिए याद किया गया।


इस दौरान मुगलसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह जी एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जो अर्थशास्त्री भी थे, जिस तरह के उन्होंने फैसले लिए वह आज बता रहे हैं कि कितनी सूझबूझ के साथ उन्होंने वह फैसले लिए थे। 


उन्होंने कहा था कि उनका नेतृत्व कमजोर नहीं है और इतिहास उनके प्रति दयालु होगा। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं यह नहीं मानता कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री रहा हूं। मैं ईमानदारी से यह मानता हूं कि इतिहास मेरे प्रति समकालीन मीडिया या संसद में विपक्ष की तुलना में अधिक दयालु होगा। राजनीतिक मजबूरियों के बीच मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है।

इस दौरान तस्लीम अंसारी, सुदामा यादव, विरेंद्र प्रधान, शाहिद शिबू,सन्तोष कुमार, राजकुमार कन्नौजिया, अमित खरवार, अजय इंद्रेश, संजय,रामकेश, प्रदीप, शिवशंकर, ओमजी, अजय विधायक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*