जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दो दुकानों में कि चोरी, पुलिस कर रही है पर्दाफाश का दावा

भुक्तभोगी त्रिलोकी ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को भी। सूचना पर पहुंचे जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी मौका मुआयना कर अगली कार्रवाई में जुट गए।
 

अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया इलाके का मामला

कटरिया निवासी त्रिलोकी की हार्डवेयर की दुकान

चालीस हजार नगदी सहित पचास हजार का सामान चोरी

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया स्थित एक कटरे में रविवार की देर रात शटर का ताला तोड़कर दो दुकानों से करीब चालीस हजार नगदी सहित पचास हजार का सामान चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

theft in hardware shop

आपको बता दें कि कटरिया निवासी त्रिलोकी की हार्डवेयर की दुकान सड़क के किनारे स्थित कटरे में है। रविवार की देर रात किसी समय चोर छत के रास्ते सीढ़ी के चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उसके बाद चोरों ने शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे 38 हजार नगदी तीस हजार का हार्डवेयर का सामान व सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर साथ ले गए। वहीं बगल में स्थित कुमार पांडेय के मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन हजार नगदी सहित तीन हजार का सामान व सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी साथ ले गए। घटना की जानकारी भुक्तभोगियों को सोमवार की सुबह तब हुई जब वे दुकान पर पहुंचे। भुक्तभोगी त्रिलोकी ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को भी। सूचना पर पहुंचे जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी जावेद सिद्दीकी मौका मुआयना कर अगली कार्रवाई में जुट गए।

theft in hardware shop
चन्दौली जिले में ठंड बढ़ते ही ऐसे मौसम में चोरी की सक्रियता बढ़ जाती है. और वारदात को अंजाम देखकर पुलिस की नींद उड़ा डालते हैं। कभी-कभी तो ऐसे भी देखने को मिलता है कि धना कोहरा होने के कारण पुलिस भी बेवश हो जाती है. और इसका फायदा अपराधी गिरोह उठा लेते हैं।एक साल पहले कई गांवों के पंचायत भवन को चोरों ने निशाना बनाया था। लेकिन खुलासा करना तो दूर की थानों में एफ आई आर तक दर्ज नहीं हुई।

 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि घटना के सभी तत्वों की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*