जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर दुर्घटनाएं, तीन लोग हुए घायल, एक जिला अस्पताल में रेफर ​​​​​​​

अलीनगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह पर दुर्घटना में शुक्रवार को तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज कर उपचार कराया।
 

संघति गांव निवासी अखिलेश कुमार घायल

गाजीपुर निवासी सुमित जायसवाल हो गए रेफर

 सड़क पार कर रहा रामदयाल पाल भी जख्मी

 

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह पर दुर्घटना में शुक्रवार को तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज कर उपचार कराया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।


आपको बता दें कि संघति गांव निवासी अखिलेश कुमार (23 वर्ष) कैली से वापस आते समय महादेवपुर गांव के समीप मोटरसाइकल से अनियंत्रित हो कर गिर गया और घायल हो गया। आसपास के लोगों ने स्थानीय चौराहे स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया। दूसरी ओर गाजीपुर निवासी सुमित जायसवाल (35 वर्ष) सकलडीहा से मुगलसराय के लिए आ रहा था। वह विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने स्थानीय निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां भारत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकत्सालय के लिए रेफर कर दिया।

three injured in road accident

इसके अलावा ककरही खुर्द गांव के समीप सड़क पार कर रहा रामदयाल पाल (70 वर्ष) मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

three injured in road accident

इस मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*