सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर चढ़ते समय गिरा अनमोल, घायल होने के साथ पैर हुआ फैक्चर
ट्रेन पर चढ़ते समय यात्री के साथ हादसा
RPF के सिपाहियों ने तत्काल कराया इलाज
दानापुर की ओर जा रहा था यात्री
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल जंक्शन पर उसे समय एक व्यक्ति लड़खड़ाकर गिर गया ।जब सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म से चल रही थी, तभी इस हादसे को देखकर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान सहायक उप निरीक्षक उमाकांत राम द्वारा त्वरित गति दौड़ कर उस व्यक्ति को उठाकर अस्पताल भर्ती कराया गया ।
बता दे कि पंडित दीनदयाल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर 21 वर्षीय अनमोल कुमार दानापुर जाते समय ट्रेन की बोगी में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर गया जिससे उसकी गंभीर चोट आई। घायल युवक पहाड़िया थाना अगमकुवा पटना बिहार के निवासी बताया जा रहा है। वो ट्रेन में चढ़ते समय लड़खड़ा कर प्लेटफार्म नंबर दो पर गिर गया, तभी ट्रेन खुल गई। इस घटना को देखकर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक उमाकांत वहां पहुंच गए और मौजूद स्टाफ द्वारा तुरंत ही स्टेचर पर लादकर उन्हें स्टाफ द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भर्ती कराया गया।
वहीं मौजूद अनमोल कुमार के भाई अरविंद कुमार भी उतर गए और भाई के पैर की इलाज के लिए अस्पताल की ओर लेकर चले गए जहां पर अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जा रहा है।
इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि अनमोल कुमार चलती हुई ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी पैर स्लिप करने के कारण वह गिर गया। इसके कारण पैर में चोटें आ गई और उसे स्टेशन पर उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालात उसकी सही बताई जा रही है। यह यात्री पंडित दीनदयाल नगर से दानापुर की ओर जा रहा था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*