अलीनगर पुलिस टीम ने फिर पकड़े शराब तस्कर, अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

चदौली जिले के अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दो प्लास्टिक के झोले से 47 रेडिको 8PM स्पेशल ब्लेन्ड स्काच इण्डियन ग्रेन व्हीस्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । बताया जा रहा है कि दोनो तस्कर बिहार के रहने वाले है ।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चकिया चौराहा के चाय की दुकान से चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों 1. योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 महावीर गुप्ता नि0ग्राम बारा पत्थल थाना डेहरी ओनसोन जिला रोहतास बिहार उम्र करीव 55 वर्ष जिसके पास से दाहिने हाथ मे लिए झोले मे कुल 24 अदद रिडिको 8PM स्पेशल ब्लेन्ड आफ स्काच इन्डियन ग्रेन व्हीस्की 180ml बरामद किया गया तथा 2. रामनाथ चौधरी पुत्र स्व. पांचू चौधरी नि0ग्रा0 महराजगंज थाना तिलौथू जिला रोहतास बिहार उम्र करीव 56 वर्ष के पास से दाहिने हाथ के लिए झोले मे 23 अदद रिडिको 8PM स्पेशल ब्लेन्ड आफ स्काच इन्डियन ग्रेन व्हीस्की 180ml बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
दोनो अभियुक्तगण के पास से कुल दो प्लास्टिक के झोले मे 47 रेडिको 8PM स्पेशल ब्लेन्ड स्काच @ इण्डियन ग्रेन व्हीस्की मात्रा प्रत्येक 180Ml बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या36/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बिहार मे शराब बन्दी है। इस लिए हम दोनों इसे ले जाकर बिहार मे अधिक कीमत पर बेच देते है । जिससे हम लोगो का जीवनयापन चलता है । हम दोनो बिहार जाने वाले ही थे, कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अरविन्द सोनकर, कांस्टेबल संन्तोष कुमार सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*