तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस ने की कार्रवाई, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर भिसौड़ा तिराहे के पास से अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ़ छोटू पुत्र पप्पू को निवासी काली महाल हरिजन बस्ती मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जब तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 303 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम लालू गौड़ पुत्र राधे गौड़ निवासी छित्तमपुर मुगलसराय जनपद चंदौली है अभियुक्त के पास से 315 बोर का जिंदा कारतूस तथा 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक हेमंत कुमार सहित मय हमराह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*