जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक निलंबित, जानिए विवाद के पीछे की पूरी कहानी

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लाक में  प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी व सहायक अध्यापक सुनीता सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
 

प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में शिक्षक विवाद का खुलासा

बीएसए ने शिक्षा विभाग की छवि सुधारने के लिए लिया सख्त कदम

प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक निलंबित

 

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लाक में  प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी व सहायक अध्यापक सुनीता सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उमेश को नाथूपुर और सुनीता को जीवधीपुर के विद्यालय से संबद्ध किया गया है।

आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात सहायक अध्यापक सुनीता सिंह और प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी के बीच मतभेद था। सहायक अध्यापक के पति अरविंद सिंह की तरफ से जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया।

बताते चलें कि सहायक अध्यापक का प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रीष्मावकाश के वेतन की कटौती करने, फर्जी हस्ताक्षर करने और रसोइया द्वारा गलत तरीके से एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी शिकायत की। 

एबीएसए मनोज यादव ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने 16 जनवरी को जांच रिपोर्ट बीएसए को दी। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी और सहायक अध्यापक सुनीता सिंह को निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में प्रभारी बीएसए विकालय भारती ने बताया कि जांच के बाद दोनों को निलंबित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*