यूनियन बैंक के मैनेजर की मौत में नयी कहानी, जानिए कहां से पुलिस को मिला सुसाइड नोट, और..क्या क्या लिखा है खास
यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर ने क्यों लगाया फांसी
मृतक के पास से मिला है सुसाइड नोट
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मानवेंद्र बिस्मिल जो मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रविनगर में एक किराए के मकान में रहता था और धानापुर में यूनियन बैंक शाखा में बतौर असिस्टेंट मैनेजर जॉब कर रहा था। वही सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और परिजनों को जानकारी देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। फिर उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि पापा मैं आप लोगों के लिए सब कुछ करना चाहता हूं। बहुत कोशिश करने के बाद भी न तो मैं अच्छा बेटा बन पाया न ही अच्छा भाई बन पाया।
इतना ही नहीं मानवेंद्र ने आगे लिखा कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। सॉरी पापा-सॉरी मम्मी, मैं अपनी मर्जी से यह करने जा रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। न तो किसी ने मेरे ऊपर किसी ने दबाव बनाया।
दोस्त ने मृतक की बताई कहानी
मानवेंद्र के दोस्त कार्तिकेय ने बताया हम और मानवेंद्र दोस्त हैं। दोनों एक ही बैच के हैं। मैं मानवेंद्र से लगभग 500 की मीटर की दूरी पर रहता हूं। कल रात को 12 बजे रात को मानवेंद्र के पिता का फोन आया और उन्होंने कहा कि बेटे से आज दिन भर बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा एक बार जाकर देखो तो क्या कर राह है। सुबह से एक भी बार बात नहीं हुई है। न तो उसका फोन लग रहा। इसके बाद मैंने भी मानवेंद्र के फोन करना शुरू कर दिया। लेकिन उसका फोन नहीं लग रहा था। मैंने कई बार उसे फोन किया लेकिन फोन बंद बता रहा था। फिर मैं रात में मानवेंद्र के कमरे पर गया। जहां उसके मकान मालिक ने गेट खोला। मैंने उनसे पूरी बात बताई। तुरंत सभी लोग ऊपर मानवेंद्र के कमरे में गए। जहां देखा तो मानवेंद्र फंदे से लटक रहा है। हम उसे उतार कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पिछले साल जुलाई में रहने आया था मुगलसराय
मकान मालिक मंजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले साल जुलाई महीने से हमारे मकान में रहने आया था। वह समय से ड्यूटी आता-जाता था। कभी-कभी उसके दोस्त भी मिलने के लिए यहां आते थे। कल रात करीब 2 बजे एक बैंक सहकर्मी मेरे घर आया, हम लोगों को जगाया और बोला पूछा मानवेंद्र कहा है।
बताया जा रहा है कि उनके मित्रों तथा आस पास से पूछताछ में मामला प्रथम दृष्टया यही आया है कि उनका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस मामले में अनबन होने के कारण इस तरह की घटना घटी है। हालांकि घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है और पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*