जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विनय वर्मा को मिला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, क्षेत्र के लिए गौरव की बात

सुधा चंदन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार ना मानने वाले लोगों को यह सम्मान दिया जा रहा है। इसीलिए कहा जाता है कि स्वयं को हर बार और मौका देना चाहिए।
 

पत्रकारिता, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में दिया है योगदान

अंतरराष्ट्रीय संस्था गोल्डन स्पैरो के द्वारा दिया गया सम्मान

भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन के हाथों मिला पुरस्कार

चंदौली जिले में पत्रकारिता, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अपना खास योगदान देने वाले मुगलसराय क्षेत्र के निवासी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के एमडी विनय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय प्रतिभा  सम्मान से नवाजा गया है। दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय संस्था गोल्डन स्पैरो के द्वारा 28 अप्रैल को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री व भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन के द्वारा उनको राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।

 इस मौके पर सुधा चंदन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार ना मानने वाले लोगों को यह सम्मान दिया जा रहा है। इसीलिए कहा जाता है कि स्वयं को हर बार और मौका देना चाहिए। यही जीवन में सफलता का रहस्य है।  सुधा चंदन ने कहा कि आज समाज के लिए खास योगदान देने वालों को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है।

Vinay Verma

बताया जा रहा है कि इस अवसर पर जूना खड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी गिरीश महाराज भी उपस्थित थे। उन्होंने भी विनय वर्मा को पुरस्कार मिलने पर बधाई दी।

 बताया जा रहा है कि इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख लोगों को सम्मान के लिए चुना गया था जिसमें शिक्षक के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विनय वर्मा को यह सम्मान मिला है। सम्मान पाकर चंदौली लौट विनय कुमार वर्मा ने आयोजकों को इसके लिए आभार जताया। विनय वर्मा ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मिले सम्मान से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। जनपद में साक्षरता दर को बेहतर करने का संकल्प जारी रहेगा। अपने निरंतर प्रयास से ही सफलता को अर्जित किया जा सकता है।

Vinay Verma

आपको बता दें कि विनय कुमार वर्मा साहित्यकारों की रचनाओं और कृतियों को देश-विदेश के स्तर पर पहुंचने के लिए चेतना मंच प्रकाशन की स्थापना की है। साथ ही साथ समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों और गोष्ठियों का आयोजन करके साहित्यिक परिवेश को जीवन्त बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*