जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गुरुद्वारा पर रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान का संयुक्त रूप से हुआ आयोजन

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के गुरुद्वारा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
 

अपर जनपद न्यायाधीश रहे मुख्य अतिथि

रामकृष्ण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बनायी रंगोली

खुशी की उड़ान संस्था ने किया रक्तदान

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के गुरुद्वारा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खुशी की उड़ान संस्था द्वारा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम और रामकृष्ण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का साथ-साथ आयोजन हुआ।

and Blood Donation Camp

इस कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सभी से रक्तदान और मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में खुशी की उड़ान संस्था और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रामकृष्ण इंटर कालेज के बच्चों की प्रमुख भूमिका रही।

and Blood Donation Camp

इस मौके पर रामकृष्ण इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गईं और मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस कार्यक्रम में खुशी संस्था की प्रमुख सारिका दुबे, बीएचयू से डा आशुतोष, अनिल जी और एडुलिडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह व संजय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*