मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल यात्रा, एसडीएम ने दिखायी हरी झंडी
लोकसभा चुनाव की तैयारी, मुगलसराय इलाके में वोटर जागरूकता कार्यक्रम
अधिक से अधिक वोट कराने की कोशिश
यह रैली नगर भ्रमण करते हुए जीटी रोड, कैलाशपुरी, रवि नगर, आर्य समाज मंदिर, सब्जी मंडी, लाठ नम्बर 2, गल्ला मंडी, धर्मशाला होते हुए अथा स्थान पर पहुंचकर विराम किया। पूरे साईकिल यात्रा की निगरानी और सुरक्षा नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी कवच कुण्डल की भांति किया।
कार्यक्रम में नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू बच्चों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया। इस दौरान "पहले मतदान, फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, सचिन सिंह, नागेन्द्र कुमार मिश्रा, जीआरपी डीडीयू, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ डीडीयू द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।
कार्यक्रम में नगर कई सम्मानित संस्थाएं जैसे स्टेशन अधीक्षक डीडीयू,रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी डीडीयू, सी.एच.आई,सी.यस.जी, डीडीयू,विभाग वाणिज्य,राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर असेंबली (पिता), 7 डेज फाउंडेशन,न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन, परिर्वतन योगेश नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, सच की दस्तक(पत्रिका) मीट कंप्यूटर सेन्टर सहित अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
उक्त अवसर पर सोनू सिंह, नागेंद्र कुमार मिश्रा,आनन्द कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रभूषण मिश्रा, सतनाम सिंह, राजेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, कोमल गुप्ता योगेश कुमार श्रीवास्तव, धन्जय सिंह,शरद चंद्र मिश्रा, अक्षय कुमार,अभिषेक कुमार,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, निशा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सतनाम सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*