जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि हमें जाति-धर्म से उठकर देश और राष्ट्र के उत्थान के लिए मतदान करके अपना फर्ज निभाना है शत प्रतिशत मतदान करना है ।
 

चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की पहल

रैली व गोष्ठियों का हो रहा आयोजन

जाति-धर्म से उठकर मतदान करने का आह्वान

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक से सोमवार की दोपहर में  खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। वही रैली में नारों के साथ मतदान के लिए युवाओं व बुजुर्गों को प्रेरित किया गया।

आपको बता दें कि विकासखंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी एवं विकासखंड के समस्त कर्मचारियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी नियमताबाद शरद चन्द्र शुक्ला ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

Voters awarenes rally

जागरूकता रैली ब्लॉक परिसर से लेकर गंजी प्रसाद चौराहे तक गलियों में घूमते हुए, जन-जन की यही पुकार मतदान देना हमारा अधिकार, विकास की गंगा बहाना है मतदान करके अपना फर्ज निभाना है इत्यादि नारों के साथ मतदान के लिए युवाओं व बुजुर्गों को प्रेरित किया गया।

खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने कहा कि हमें जाति-धर्म से उठकर देश और राष्ट्र के उत्थान के लिए मतदान करके अपना फर्ज निभाना है शत प्रतिशत मतदान करना है और लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करना है।

Voters awarenes rally

इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह,ए डीओ पंचायत मनोज कुमार सिंह, रंजना मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, दिशा बेताल, प्रिया गुप्ता, अलका, रिजवाना, संजीव कुमार, जितेंद्र, रवि कुमार, रूही आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*