जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कसाब महाल के लिए 'अमृत योजना' बन गयी विष, लोग पी रहे जहरीला पानी

एक तरफ सरकार हर घर पानी पहुंचाना चाह रही है, वहीं कभी कभी तो घर में गंदा पानी भी उसे पाइप के माध्यम से टंकी में चला जाता है और उसके बाद लोगों के घर सप्लाई भी आ जाती है।
 

पाइप लाइन टूटने से परेशान हैं लोग

नगर पालिका के लोग बैठे हैं उदासीन

नगर पालिका परिषद कार्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी का मामला

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इससे लोगों को लगा था कि उन्हें अब दूषित पानी पीने को नहीं मिलेगा, लेकिन समस्या के समाधान की जगह उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

आपको बता दें कि हद तो यह है कि नगर पालिका परिषद कार्यालय से महज कुछ दूरी पर कसाब महाल में पाइपलाइन लीकेज होने से सड़क पर पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उनके घरों में दूषित पानी की सप्लाई भी हो रही है। वहीं, वार्डवासियों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की। उनका कहना है कि अमृत योजना उनके लिए विष साबित हो रही है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसे लेकर लोगों में रोष है।

बताते चलें कि अमृत योजना के अंतर्गत कसाब महाल में बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज को लेकर आसपास के लोगों ने नगर पालिका में कई बार इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पानी नाली में बह रहा है। कसाब महाल की मुख्य सड़क से प्रतिदिन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, विधायक व सांसद का आना-जाना भी है, लेकिन उन्हें यह लीकेज नहीं दिख रहा है।

जहां एक तरफ सरकार हर घर पानी पहुंचाना चाह रही है, वहीं कभी कभी तो घर में गंदा पानी भी उसे पाइप के माध्यम से टंकी में चला जाता है और उसके बाद लोगों के घर सप्लाई भी आ जाती है।

वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति के लिए कनेक्शन दिए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लोगों को पानी की आपूर्ति तो नहीं मिली, लेकिन क्षेत्र में पाइप लाइनों के लीकेज के कारण जलभराव व गंदगी स्थिति जरूर पैदा हो रही है। गंदगी में होकर इन लोगों को निकलना पड़ता है। वार्डवासियों ने शासन-प्रशान का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इसके जल्द निदान की मांग की है।

कर्मियों से लोगों ने की मारपीट

लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत करने गए ठेकेदार के कर्मचारियों से स्थानीय लोगों ने मारपीट की। इसके बाद कर्मचारी काम को बंद कर दिए और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वाले लोगों की जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

इस संबंध में जलकल सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था की कार्य अवधि पूरी हो चुकी है। अब यह प्रोजेक्ट नगर पालिका को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया, इससे दिक्कत हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*