शराबियों से तंग महिलाओं की कौन करेगा सुरक्षा, ठेका बंद करने के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
राजस्व के नाम पर कहीं भी खुल रही है शराब की दुकान
यहां पर महिलाओं ने शुरू किया विरोध
जिला व पुलिस प्रशासन को दी चेतवानी
हर दिन की परेशानियों से अजीज आकर महिलाओं ने शराब ठेका बंद करने के लिए जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन जब किसी अफसर ने बात नहीं सुनी तो गुरुवार को महिलाओं ने शराब के ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार तथा प्रशासन से शराब ठेका जल्द से जल्द बंद करने की मांग की।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह क्षेत्र रिहायसी क्षेत्र है, जहां पर बच्चे बच्चियां दिनभर आते जाते रहते हैं। बगल में महिलाएं दुकान भी चलाती हैं और अगल बगल में घर हैं, जहाँ बहू बेटियां रहती हैं। इसी के पास में शराब का ठेका होने से सबको परेशानी हो रही है। महिलाओं व बच्चियों को शराबियों से बचकर आना-जाना होता है।
वहीं उनका कहना है कि ठेके पर शराबी शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता व छेड़छाड़ भी करते रहते हैं, इसी से अजीज आकर उन्होंने विरोध करना प्रारंभ किया। वही महिला ने बताया कि उन्होंने 1076 पर कॉल कर के शिकायत भी दर्ज कराया है, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है।
महिलाओं ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर जल्द शराब की दुकान नहीं हटी तो वे इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगी। या खुद दुकान हटवाने के लिए आगे आएंगी।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन व सरकार महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा का वादा करने का दावा करने वाली पुलिस व जिला प्रशासन इनके विरोध पर किस तरह का फैसला लेता है और इनकी समस्या का समाधान कैसे करता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*