जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जल जीवन मिशन को लेकर ब्लॉक में कार्यशाला का आयोजन

विकासखंड अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों को सराहना देते हुए जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दिया।
 

चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड  सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी कार्मिकों यथा आंगनवाड़ी आशा एनम स्कूल टीचर को जल की महत्ता एवं गुणवत्ता के बारे में बताया गया।

 आयोजन प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया।विकासखंड अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों को सराहना देते हुए जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दिया।

 jal jeevan mission

प्रोग्राम सपोर्ट यूनिट फाउंडेशन लखनऊ के ट्रेनर चंदन वर्मा द्वारा परियोजना के प्रमुख बिंदुओं जैसे पानी को बचाना पानी का दुरुपयोग नहीं करना, पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को कैसे साकार करना है सारे बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं समस्त जानकारियां दी गई।

 कार्यक्रम का आयोजन अंकित कुमार त्रिपाठी ने किया गया। इस अवसर पर शिवम साहनी, रोहित, शिवेंद्र, आशु विश्वकर्मा, कुमारी कुसुम आदि आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*