विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांगों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024
अभियान की 5वीं विशेष तिथि को सफल बनाने की तैयारी
राकेश यादव रौशन ने की दिव्यांगों से अपील
चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 की पांचवीं विशेष तिथि और विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सम्मान विशेष विद्यालय अलीनगर से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान रैली में दिव्यांगजन दिव्यांगों ने ठाना है, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना है, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर अलीनगर गांव भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गयी।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, जो एक मतदाता भी हैं। आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पांचवी विशेष तिथि है, अपने बूथ पर जाकर 01 जनवरी, 2024 को 18 साल की उम्र प्राप्त करने वाले सभी युवक युवतियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं, नाम में संशोधन कराएं और जो मृतक हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से कटवाएं। इसके लिए अंतिम तिथि 09 दिसंबर, 2023 निर्धारित है। कार्यक्रम का संचालन कोर्स समन्वयक पुष्पा कुशवाहा और धन्यवाद ज्ञापन विशेष शिक्षिका सपना सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सरफराज पहलवान, विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहरलाल, रीमा सिंह, सुशीला देवी, धनेश कुमार, रोशन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*