चंदौली जिले में पिकनिक मना कर लौट रहे सैलानियों के लिए सोमवार का दिन मुसीबत भरा रहा। चकिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ मार्ग के जिलेबिया मोड़ पर राजदरी देवदरी जलप्रपात से पिकनिक मना कर लगभग एक दर्जन लोग लौट रहे थे,तभी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बैठे 10 लोग घायल हो गए।
तत्काल घायलों को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। कुछ लोग प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के चैनपुर हाटा गांव के निवासी सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए नौगढ़ के राजदरी- देवदरी जलप्रपात पर पिकअप गाड़ी से गए हुए थे।वापस होते समय गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जिलेबिया मोड़ के पास रोड पर ही पलट गई। सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए ।
आनन-फानन में चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और लोगों का उपचार किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*